ऑनलाइन ठगी का शिकार हुआ युवक
(गुंजन मेहरा)
नैनीताल। नैनीताल में एक बार फिर एक युवक ऑनलाइन खरीददारी की वजह से ठगी का शिकार हो गया। युवक ऑनलाइन खरीददारी के चलते 13 हजार गवा बैठा।

पुलिस द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक नैनीताल चटर्न लॉज निवासी ऋतिक कीर्ति ने ऑनलाइन साइट पर कैमरे का विज्ञापन देखा जिसे देख युवक ने कैमरा खरीदने का मन बनाया और दिए गए नम्बर पर कॉल कर कैमरे की जानकारी ली। जिस पर विज्ञापन दाता व युवक के बीच कैमरे का सौदा हो गया। विज्ञापन दाता ने युवक को कैमरे का रेट 13 हजार बताया और युवक से पैसे गूगल पे के माध्यम से दो किस्तो में डालने को कहा और कैमरा कुरियर के माध्यम से भेजने की बात कही। जिस पर युवक ने दो किस्तो में छह हजार व सात हजार रुपये गूगल पे कर दिए। लेकिन जब दो दिन बाद कैमरा युवक के पास नही पहुँचा तो युवक ने विज्ञापन दाता को फोन किया जिस पर विज्ञापन दाता ने कैमरा कुरियर पर भेज देने की बात कही। फिर भी जब युवक को कैमरा नही मिला तो उसने दोबारा विज्ञापन दाता को फोन किया तो विज्ञापन दाता का फोन स्विच ऑफ आया। जिसके बाद युवक मल्लीताल कोतवाली में शिकायत लेकर पहुँच गया।
एसएसआई कश्मीर सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।