मल्लीताल बड़ा बाजार में शौचालय बनाने की मांग
(गुंजन मेहरा)

नैनीताल। जनहित संस्था के कार्यकर्ताओं ने गुरूवार को नगरपालिका अधिशासी अधिकारी अशोक कुमार को ज्ञापन दिया। जनहित संस्था के अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी ने कहा कि मल्लीताल बड़ा बाजार में कोई शौचालय नही है जिससे बड़ा बाजार के व्यापारियों और पर्यटकों परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होने कहा कि बड़ा बाजार में अधिकतर पर्यटकों की काफी भीड़भाड़ रहती है। कहा कि बीडी पांडे के सामने जो शौचालय बना है उसमें बुजुर्ग लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होने बड़ा बाजार में शौचालय बनाने की मांग की है। इस दौरान जगमोहन सिंह बिष्ट और अशोक शाह मौजूद रहे।