नगर में पांच लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि
नैनीताल। नगर में बृहस्पतिवार को पांच लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। संक्रमण की पुष्टि के बाद सभी को आइसोलेट कर दिया है।
बीडी पांडे अस्पताल के पीएमएस डॉ. केएस धामी ने बताया कि बृहस्पतिवार को नगर में पांच लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। चार लोग रैपिड एंटीजन टेस्ट व एक ट्रूनेट टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया है। संक्रमित व्यक्ति कैम्ब्रिज हाउस , जय लाल साह बाजार, बड़ा बाजार मल्लीताल के रहने वाले हैं। संक्रमण की पुष्टि के बाद सभी को आइसोलेट कर दिया गया है।