परिजनों से कहासुनी के बाद देर रात घर से निकली युवती, पिता ने गुमशुदगी कराई दर्ज
(गुंजन मेहरा)

नैनीताल। नगर के सुखताल क्षेत्र निवासी एक युवती घर पर कहासुनी होने के बाद देर रात घर से निकल गई। युवती के पिता ने मल्लीताल कोतवाली में शिकायती पत्र देकर युवती की खोजबीन करने की गुहार लगाई। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर युवती की खोजबीन शुरू कर दी है। सुखताल निवासी रामदास ने शिकायती पत्र देकर कहा कि बुधवार देर रात उनकी 22 वर्षीय बेटी दीक्षा की परिवारों के अन्य परिजनों से कहासुनी हो गई थी। जिसके बाद उनकी बेटी रात करीब 12 बजे घर से निकल गई। साथ मे वह घर से करीब 50 हजार नगदी और एटीएम कार्ड लेकर गई। पिता ने युवती को तलाशने की गुहार लगाई है। कोतवाल अशोक कुमार ने बताया कि युवती की गुमशुदगी दर्ज कर युवती की तलाश शुरू कर दी गई है।