उत्तराखंड में इन IAS अधिकारियों के बदले विभाग
देहरादून। कुमाऊं मंडल के आयुक्त अरविंद ह्यांकी को डॉ.आरएस टोलिया उत्तराखंड प्रशासनिक अकादमी नैनीताल का निदेशक भी बनाया है।
आईएएस ह्यांकी के पास मुख्यमंत्री के सचिव का भी जिम्मा है।
रिटायर्ड आईएएस राजीव रौतेला से प्रशासनिक अकादमी नैनीताल का कार्य वापस लिया है।
अपर सचिव बाल मयंक मिश्रा से राजस्व वापस ले लिया है। राजस्व परिषद में पदेन आयुक्त का कार्य देखेंगे।

प्रभारी सचिव हरीश चंद्र सेमवाल को ICDS निदेशक की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
वी.षणमुगम से ICDS का दायित्व हटाते हुए उन्हें सचिव अपर सचिव वित्त की बड़ी ज़िम्मेदारी मिली सामान्य प्रशासन व निबंधक सहकारिता का जिम्मा सौंपा गया है।
डॉ. रामबिलास यादव से आयुक्त ग्राम विकास हटाकर यह जिम्मेदारी वंदना सिंह को दी गई है।
वहीँ बंदना सिंह को अपर सचिव ग्रामीण विकास के साथ ही आयुक्त ग्राम्य विकास की भी जिम्मेदारी सौंपी।