आगरा डायसिस पदाधिकारियों व कार्यवाहक प्रधानचार्य को शेरवुड कॉलेज गेट में नही मिली एंट्री
(गुंजन मेहरा)
नैनीताल। शहर के प्रतिष्ठित शेरवुड कालेज के प्रिंसपल पद को लेकर चल रही जद्दोजेहद दूसरे दिन भी जारी रही। प्रिंसपल पद पर चार्ज लेने के लिए कार्यवाहक प्रिंसपल पीटर इमैनुअल आगरा डायसिस के चेयरमैन व अन्य पदाधिकारियों समेत शेरवुड कालेज पहुँचे, लेकिन दूसरे दिन भी पदाधिकारियों को विद्यालय में एंट्री नहीं मिली। जिसके बाद सभी को बैरंग लौटना पड़ा।
बता दे कि शहर का प्रतिष्ठित शेरवुड कालेज प्रिंसपल पद को लेकर विवादों में घिर गया है।