शेरवुड कॉलेज के प्रधानाचार्य व नामजद समेत 50 से ज्यादा लोगो पर मुकदमा दर्ज

शेरवुड कॉलेज के प्रधानाचार्य व नामजद समेत 50 से ज्यादा लोगो पर मुकदमा दर्ज

(गुंजन मेहरा)

नैनीताल। शेरवुड कॉलेज के प्रधानाचार्य पद को लेकर खड़ा हुआ विवाद अब और बढ़ने लगा है। आगरा डायसिस के पदाधिकारियों के साथ कार्यभार लेने पहुँचे कार्यवाहक प्रिंसपल पीटर इमैनुअल को हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद स्कूल के अंदर एंट्री नही देने से प्रधानाचार्य अमनदीप संधू समेत विद्यालय कर्मचारियों की मुश्किलें बढ़ गयी है। कार्यवाहक प्रिंसपल पीटर इमैनुअल की तहरीर पर तल्लीताल पुलिस ने प्रिंसपल अमनदीप संधू व चार नामजद कर्मचारियों समेत विद्यालय के ही 50- 60 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
बता दे कि शहर के प्रतिष्ठित शेरवुड कालेज के प्रिंसपल पद को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। विद्यालय का संचालन करने वाली आगरा डायसिस ने वर्तमान प्रिंसपल अमनदीप संधू की कार्यप्रणाली से नाखुश होकर उन्हें पद से हटा दिया। जबकि उनके स्थान पर पीटर इमैनुअल को विद्यालय के प्रिंसपल नियुक्त कर दिया। बीते माह जब वह कार्यभार ग्रहण करने विद्यालय पहुँचे तो उन्हें प्रवेश नही करने दिया गया। जिसके बाद उन्होंने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया और पुलिस प्रोटेक्शन की मांग की। हाईकोर्ट ने भी पुलिस प्रोटेक्शन उपलब्ध कराने का आदेश पारित कर दिया। ईधर शनिवार अपराह्न करीब सवा दो बजे कार्यवाहक प्रिंसपल पीटर इमैनुअल आगरा डायसिस के चेयरमेन समेत अन्य पदाधिकारियों और पुलिस बल के साथ शेरवुड कालेज पहुँचे। लेकिन गेट पर ताला जड़ा होने के कारण कोई भी विद्यालय में प्रवेश नही कर पाया। डायसिस पदाधिकारियों ने जब अंदर प्रवेश करने के लिए जोर जबरदस्ती करनी चाही तो विद्यालय के कर्मचारी विरोध पर उतर गए। जिस कारण कार्यवाहक प्रिंसपल और डायसिस पदाधिकारियों को बैरंग लौट कर आना पड़ा। जिसके बाद कार्यवाहक प्रिंसपल ने तल्लीताल थाने में इसको लेकर तहरीर दी। एसओ विजय मेहता ने बताया कि तहरीर के आधार पर विद्यालय प्रिंसपल अमनदीप संधू, विद्यालय कर्मचारी अभिषेक त्रिपाठी, हिमांशु जोशी, विकाश जोशी समेत 50 से 60 अज्ञात लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 147, 341, 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *