शेरवुड कॉलेज के प्रधानाचार्य के पद को लेकर कॉलेज गेट पर हुआ जम कर हंगमा, बैरंग लौटे नए प्रधानाचार्य

शेरवुड कॉलेज के प्रधानाचार्य के पद को लेकर कॉलेज गेट पर हुआ जम कर हंगमा, बैरंग लौटे नए प्रधानाचार्य

(गुंजन मेहरा)

नैनीताल। सरोवर नगरी के प्रसिद्ध शेरवुड कॉलेज में प्रिंसिपल पद को लेकर ज संग्राम छिड़ गया ।आगरा डायसेस सोसायटी ने 2004 से कालेज में प्रिंसिपल नियुक्त अमनदीप संधू को 21 अक्टूबर 2020 को निष्कासित कर दिया था और उनके स्थान पर पीटर  मैन्युअल को प्रधानाचार्य बना दिया गया था। 22 अक्टूबर को जब वह चार्ज लेने गए तो उन्हें गेट से अंदर नहीं घुसने दिया गया।  जिसके बाद डायसिस द्वारा हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई। मुख्य न्यायाधीश रवि मलिमठ की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने मामले में सुनवाई करते हुए इमेन्युअल को पुलिस सुरक्षा मुहैया कराने के आदेश पारित किए।  आज शनिवार को नवनियुक्त प्रधानाचार्य पीटर मैन्युअल और आगरा डाइस के बिशप व चेयरमैन पीपी हावील पुलिस के साथ शेरवुड कॉलेज चार्ज लेने पहुंचे तो गेट पर ताला लगा था। और सिक्योरिटी गार्ड ने अंदर नहीं जाने दिया गेट के अंदर दर्जनों कॉलेज कर्मचारियों ने पहुंची इस टीम का पुरजोर विरोध किया जबकि इनका कहना था उच्च न्यायालय का आदेश के अनुसार ही वह कॉलेज में आए है। 2:30 बजे से लगातार थाना अध्यक्ष विजय मेहता और आगरा  डायसिस की टीम गेट खोलने के लिए कहती रही लेकिन उनकी एक न चली। पश्चात पीटर मैन्युअल ने कहा यहां पर उच्च न्यायालय के आदेशों की का पालन नहीं किया जा रहा है। और फिर न्यायालय जाकर पूरा मामला बताया जाएगा और अग्रिम आदेश के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं संधू ने कहा पीटर एमएनयू ने मैन्युअल ने न्यायालय के आदेश को तोड़ मोड़ कर पुलिस की सांठगांठ से हमारे खिलाफ षड्यंत्र रचा है क्योंकि उन्हें पता है 2 दिन न्यायालय अवकाश है। और इनके द्वारा ग्रेट को पुलिस के साथ मिलकर गेट को तोड़ने का प्रयास किया गया है। हमारे पास जिसके पूरे साक्ष है। षड्यंत्र रच कर हमारे पेट में लात मारने का उनके द्वारा प्रयास किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *