50 से ज्यादा उम्र के लोग कोरोना की जांच अवश्य कराए : डॉ धामी
(गुंजन मेहरा)
नैनीताल। 50 से अधिक उम्र के व्यक्तियों को अपनी कोरोना की जांच जरूर करानी चाहिए। बीडी पांडे अस्पताल के पीएमएस डॉ धामी ने बताया कि जिन लोगो के सिर दर्द, बुखार, जुकाम व गले के खरास कमजोरी होने पर अपनी कोरोना की जांच अवश्य कराए। वही जिन लोगो को डायबिटीज, दमा, हाइपरटेंशन, ब्लड प्रेशर व फ्लू के लक्षण दिखाई दे रहे हो तो वह लोग भी अपनी जांच अवश्य कराए। उन्होंने बताया कि बीड़ी पांडे अस्पताल में 24 घण्टे निशुल्क जांच की जा रही है।