बीडी पांडे के पूर्व पीएसएस डॉक्टर साह के निधन पर जताया शोक
(गुंजन मेहरा)
नैनीताल। बीडी पांडे अस्पताल के पूर्व पीएमएस डॉ राजेश शाह का कोरोना के चलते सोमवार को बेस अस्पताल में निधन हो गया। इस दौरान बीडी पांडे के डॉक्टरों और स्टाफ ने उनको श्रद्धांजलि दी। डॉ राजेश शाह बीडी पांडे में चेस्ट और टीवी के विशेषज्ञ थे जिसमे उन्होंने करीब 17 साल तक अपनी सेवाएं दी। जिसके बाद वह 30 -8- 2018 से लेकर 28-2-2019 तक बीडी पांडे अस्पताल के पीएमएस पद पर रहे। उनकी पत्नी डॉ विनीता साह देहरादून में डायरेक्टर पद पर तैनात है। वहीं उनकी पत्नी बीडी पांडे महिला अस्पताल में पीएमएस पद पर भी कार्यरत रही। डॉक्टर साह अपने पीछे पत्नी और दो पुत्रों को छोड़ गए। इस दौरान बीडी पांडे अस्पताल के पीएमएस डॉक्टर केएस धामी डॉक्टर एमएस दुग्ताल, डॉ प्रियांशु श्रीवास्तव, डॉ अनिरुद्ध गंगोला, डॉ प्रखर गंगोला, डॉक्टर हाशिम अंसारी व डॉक्टर जाने आलम वह समस्त स्टाफ कर्मियों ने उनको श्रद्धांजलि देते हुए दो मिनट का मौन रखा गया तथा उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।