किसानों के समर्थन में उग्र हुआ नैनीताल पीपुल्स फोरम, धरना प्रदर्शन कर सरकार का किया विरोध
(गुंजन मेहरा)
नैनीताल। नैनीताल पीपुल्स फोरम किसानों के समर्थन में धरना प्रदर्शन कर उग्र हुआ। इस दौरान पीपुल्स फोरम द्वारा कृषि कानून वापस लेने की मांग उठाई व कानून में बदलाव को लेकर विरोध किया गया। सोमवार को तल्लीताल डाँठ में पीपुल्स फोरम के बैनर तले अन्य सगठन के लोगो भी धरना प्रदर्शन कर सरकार का जमकर विरोध किया। प्रदर्शन कर लोगो ने कहा कि सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य व अन्य कृषि कानूनों को जल्द से जल्द वापस ले।

राजीव लोचन साह ने कहा कि किसान बीते 19 दिनों से सड़को पर उतरे हुए हैं किसानों ने चारों ओर से दिल्ली को घेरा हुआ है जिसके बावजूद भी सरकार किसानों की मांगों को पूरा करने के लिए तैयार नही है। उन्होंने कहा कि किसानों के इस आंदोलन ने देश के हर नागरिक को प्रभावित किया है।सरकार जल्द से जल्द कृषि कानून को वापस लेकर किसानों के हित में फैसला ले।
इस दौरान संजीव भगत, प्रताप सिंह, कैलाश जोशी, हरीश पाठक, सुमित कुमार, अनिल बिष्ट, उमा भट्ट, गीता देवी, हंसी बुधलकोटी, भावना कनवाल ,माया चिलवाल समेत अन्य लोग मौजूद रहे।