संदीप को यूट्यूब ने सिल्वर बटन देकर किया सम्मानित
(गुंजन मेहरा)

नैनीताल। नैनीताल के मेहरागांव निवासी सन्दीप सिंह को यूट्यूब चैनल ने एक लाख से अधिक सब्सक्राइबर पूरे होने पर सिल्वर प्ले बटन देकर सम्मानित किया गया। सन्दीप ने बताया कि उनका यूट्यूब पर Nainital mania नाम से चैनल है। जिसमे उन्होंने देश व प्रदेश के इतिहास से सम्बंधित जानकारियों को लगातार साझा किया है और वह लगातार करते रहते हैं। उन्होंने बताया कि वह वह नोएडा की एक कम्पनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद में कार्यरत हैं। बताया कि उनकी वीडियो को लोग खूब पसंद करते हैं।