नगर में एक पर्यटक सहित 15 लोग कोरोना संक्रमित
(गुंजन मेहरा)

नैनीताल। नगर में मंगलवार को एक पर्यटक सहित 15 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। संक्रमण की पुष्टि के बाद पर्यटक को वापस दिल्ली व अन्य को आइसोलेट कर दिया गया है।
बीडी पांडे अस्पताल के पीएमएस डॉ. केएस धामी ने बताया कि तल्लीताल में लेकब्रिज चुंगी में दिल्ली से आए एक पर्यटक की कोरोना जांच की गई तो वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया। जिसके बाद उसे दिल्ली वापस भेज दिया गया है। इधर बीडी पांडे अस्पताल में हिलांस कैंटीन चलाने वाली भी पॉजिटिव पाई गई है।इसके अन्य पॉजिटिव व्यक्ति हाईकोर्ट ,पुलिस लाइन, तल्लीताल व मल्लीताल के रहने वाले हैं।
उन्होने बताया कि 9 लोग आरटीपीसीआर, 3 रैपिड एंटीजन टेस्ट व 3 ट्रू-नेट में पॉजिटिव निकले हैं। कोरोना की पुष्टि होने पर सभी को आइसोलेट कर दिया गया है।