धड़ल्ले से हो रहे अवैध निर्माण के खिलाफ प्राधिकरण सख्त, सूखाताल में किये जा रहे निर्माण को किया ध्वस्त
(गुंजन मेहरा)
नैनीताल। नगर में लॉक डाउन के बाद से धड़ल्ले से लोगो ने अवैध निर्माण करने शुरू कर दिए थे। जिसको देखते हुए प्राधिकरण ने सख्त रुख अपनाते हुए नगर के सूखाताल क्षेत्र में हो रहे निर्माण कार्य को ध्वस्त कर दिया।

अवैध रूप से हो रहे निर्माण की सूचना पर बुधवार को डीडीए सहायक अभियंता सतीश चौहान के नेतृत्व में टीम ने नगर के सूखाताल पंप हाउस में किये जा रहे अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया।
डीडीए अवर अभियंता कमल किशोर जोशी ने बताया की सूखाताल पंप हाउस में सलीम नाम के व्यक्ति द्वारा यहा पर अवैध रूप से निर्माण किया जा रहा था।जिस पर सूचना पर पहुंची टीम ने मौके नपर पहुच कर अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया।
उन्होंने बताया कि अवैध निर्माण के चलते आगे भी डीडीए की कार्रवाई लगता जारी रहेगी।
इस दौरान टीम में महेश चंद्र जोशी व किशोर गिरी गोस्वामी मौजूद थे।