(गुंजन मेहरा)

नैनीताल। व्यापार मंडल मल्लीताल चुनाव जैसे से नजदीक आ रहा है। विवाद वैसे वैसे बढ़ता जा रहा है। बीते रोज मंगलवार कुछ चुनाव लड़ने जा रहे व्यापारियों द्वारा चुनाव समिति के साथ अभद्रता की गई साथ कई व्यापक आरोप भी लगाए जिस पर चुनाव समिति द्वारा मुख्य चुनाव अधिकारी अमित शाह और सभी सदस्यों द्वारा कारी कार्यवाहक व्यापार मंडल अध्यक्ष किशन नेगी को अपना त्यागपत्र देते हुए उसे स्वीकार करने के लिए कहा गया है। उस पर आज बुधवार को प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल मल्लीताल के सभावित प्रत्याशी पुनीत टंडन ने अधिकारी चुनाव अधिकारी अमित शाह के इस बयान को नकारते हुए कहा कि हमारे द्वारा किसी के साथ भी अभद्रता नहीं की गई बल्कि हम आठ प्रभावित प्रत्याशियों के हस्ताक्षर करने के बाद एक आपत्ति प्रति एक स्वर में दी थी। और इस दौरान हमारे द्वारा मुख्य चुनाव अधिकारी या किसी भी सदस्यता के साथ कोई अभद्रता नहीं की गई हमारा एक ही कहना था चुनाव पारदर्शिता पारदर्शिता के साथ होने चाहिए यही हमारा कहना है यही हमारी मांग है। और चुनाव के समय में कोई अध्यक्ष नहीं है और किसी को भी इस्तीफा स्वीकार व अस्वीकार करने का अधिकार नहीं है। चुनाव कमेटी को इस्तीफा देना था तो प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष मुख्य चुनाव अधिकारी को देना चाहिए था।अभद्र