आचार्य बालकृष्ण ने भी करवाये विधायकों को योगासन
देहरादून : विधानसभा का तीन दिनी सत्र आज सोमवार को शुरू हो गया है। मंगलवार को सत्र में सरकार 4000 करोड़ से अधिक का अनुपूरक बजट पास कराएगी। जबकि विपक्ष ने काम रोका प्रस्ताव लाने का ऐलान किया है।
सत्र की कार्यवाही शुरू होने से पहले सल्ट के दिवंगत विधायक सुरेंद्र सिंह जीना और चार पूर्व विधायकों को श्रद्धांजलि की गई। संसदीय कार्यमंत्री मदन कौशिक के मुताबिक अनूपूरक बजट, अध्यादेश आदि सदन के पटल पर रखे जाएंगे।
सीएम त्रिवेंद्र रावत के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद भी वह सत्र की कार्यवाही से ऑनलादन जुड़े थे। वर्चुवल माध्यम से जुड़ने के बाद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने सल्ट विधायक सुरेंद्र सिंह जीना को श्रद्धांजलि दी।
इस दौरान सीएम ने पूर्व विधायक कृष्ण चन्द्र पुनेठा, सुंदरलाल मंद्रवाल, तेजपाल पंवार और पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष अनसूइया प्रसाद मैखुरी को भी श्रद्धांजलि दी। इससे पहले, आचार्य बालकृष्ण ने विधायकों को योगासन करवाया।
विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि अभी 21-22 दिसंबर के कार्यक्रम तय हुए हैं। 22 दिसंबर को अनुदानवार अनुपूरक मांगों पर चर्चा की जाएगी। अग्रवाल ने बताया कि प्रश्नकाल चलेगा, पटल पर विधेयकों को रखा जाएगा।
आगे की कार्यवाही के लिए 22 दिसंबर को दोबारा कार्यमंत्रणा समिति की बैठक होगी। उन्होंने बताया कि, सरकार की ओर से फिलहाल तीन दिन का विस सत्र आहूत किया गया है।
सरकार का कहना है कि सत्र चलाने के लिए इससे अधिक बिजनेस नहीं है। मगर विपक्ष अवधि बढ़ाने की मांग कर रहा है। उन्होंने कहा कि, अगर जरूरत पड़ी तो सरकार सत्र की अवधि बढ़ाने पर विचार कर सकती है। पर, इस पर अंतिम निर्णय कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में ही होगा।
पांच विधेयक रखे जाएंगे सदन के पटल पर
विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि सदन के पटल पर उत्तराखंड लोक सेवा (आर्थिक रूप से पिछड़ों को आरक्षण) (संशोधन) विधेयक 2020, उत्तराखंड (यूपी भू-राजस्व अधिनियम 1901 (संशोधन) विधेयक 2020, उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (संशोधन) विधेयक 2020, उत्तराखंड शहीद आश्रित अनुग्रह अनुदान विधेयक 2020, उत्तराखंड विनियोग (2020-21) अनुपूरक विधेयक-2020 को रखा जाएगा।