(गुंजन मेहरा)
नैनीताल। नैनीताल शहर के कई हिस्से जो आज भी अंधेरे में डूबे हुए है जो कि अब दुधिया रोशनी से जगमाएँगे। पालिका ने स्ट्रीट लाइटों के लिए पोल मंगा दिए हैं। जल्द ही इन्हें लगाने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
बता दे कि नगर के मॉलरोड सहित अन्य वार्डो व सड़को के लिए लगभग 2200 स्ट्रीट लाइटों की व्यवस्था की गई है।जिसके बावजूद कई ऐसे हिस्से है जो अंधेरे में डूबे रहते है। जिससे राहगीरों को परेशानी का सामना तो करना ही पड़ता है। शहर में अक्सर गुलदार देखे जाने से उनके हमले का डर भी बना हुआ है। कई बार लोगों की मांग के बाद आखिरकार पालिका ने वार्डों के अंधेरे हिस्सों में भी स्ट्रीट लाइट स्थापित करने की योजना तैयार कर ली है। जिसके तहत बीते दिनों वार्ड सभासदों से वार्डों में स्ट्रीट लाइट लगाने को लेकर ब्यौरा मांगा गया था।
पालिकाध्यक्ष सचिन नेगी ने बताया कि फिलहाल 100 लोहे के पोल मंगाए गए है। जिसमें से हर वार्ड में पांच पोल स्थापित किये जाने है। इसके अलावा शेष पोल जरूरत के आधार पर स्थापित किये जायेंगे। बताया कि स्थानों का चिन्हीकरण कर लिया गया है। जल्द काम शुरू कर दिया जाएगा।