(गुंजन मेहरा)
नैनीताल। क्रिसमस को लेकर जिला प्रशासन की तैयारियां अधूरी दिखी। गुरुवार को प्रशासन ने तैयारियां पूरी होने की बात कही थी लेकिन शुक्रवार क्रिसमस के दिन तैयारियां अधूरी नजर आई।
बतादे की प्रशासन ने तीन एंट्री पॉइंट रूसी बाईपास, नरायण नगर और पाइंस पर नैनीताल आने वाले सैलानियों की थर्मल स्क्रीनिंग और कोरोना की जांच के बाद नगर प्रवेश देने की बात कही थी लेकिन शुक्रवार को दोपहर 12 बजे तक एंट्री पॉइंट पर मेडिकल टीम नजर नही आई। 12 बजे तक बिना स्क्रीनिंग पर्यटको ने नगर में प्रवेश किया। हालांकि 12 बजे के बाद उत्तराखंड से बहार से आने वाले सैलानियों की थर्मल स्क्रीनिंग व कोरोना जांच कर नगर में प्रवेश दिया जाने लगा। सुबह 11 बजे से 12 बजे तक मेडिकल टीम का केवल एक ही व्यक्ति पहुंचा और जब 12 बजे मेडिकल की टीम पहुची तो स्क्रीनिंग की बात आने पर टीम के पास स्क्रीनिंग की मशीन भी नही मिली। जिस पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मशीन पालिका को देने की बात कही लेकिन पालिका ने कहा कि पुलिस को मशीन दे दी गई है। वही बिना स्क्रीनिंग कर 10 पर्यटको की कोरोना जांच कर दी गई थी। जिसके तुरन्त बाद बीडी पांडे अस्पताल द्वारा एंट्री पॉइंट पर स्क्रीनिंग मशीन पहुचाई गई।
डीएम सविन बंसल के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी कैलाश टोलिया ने अन्य विभागीय अधिकारियों के साथ एंट्री पॉइंट का जायजा लिया । इस दौरान उन्होंने पार्किंग स्थलों में सुरक्षा, शौचालय, पेयजल, विधुत व खान पान की व्यवस्थाओं को निश्चित कराने के निर्देश दिए।
बीडी पांडे अस्पताल के पीएमएस ने बताया कि तीनों एंट्री पॉइंट पर शाम 7 बजे तक 500 लोगो की स्क्रीनिंग की गई है और 150 लोगो के रैपिड एंटीजन टेस्ट किए गए हैं। जिसमे शाम तक कोई भी पर्यटक पॉजिटिव नही पाया गया।
एसडीएम विनोद कुमार ने बताया कि सुबह तक नैनीताल बारापत्थर व लेकब्रिज़ टोल में स्क्रीनिंग व टेस्ट किये जा रहे थे। दिन तक वाहनों की संख्या में कमी होने की वजह से रूसी बाईपास व पाइंस नारायण नगर में स्क्रीनिंग देर से शुरू हुई।