नैनीताल में सादगी के साथ मनाया गया यीशु मसीह का जन्मदिन, समिति संख्या में चर्च पहुचे लोग – Polkhol

नैनीताल में सादगी के साथ मनाया गया यीशु मसीह का जन्मदिन, समिति संख्या में चर्च पहुचे लोग

 

(गुंजन मेहरा)

नैनीताल। नगर में क्रिसमस के मौके पर सेंट मेथोडिस्ट चर्च और सेंट फ्रांसिस कैथलिक चर्च तल्लीताल में ईसाई धर्म के लोगों ने प्रात: चर्च में आकर प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। क्रिसमस का त्यौहार अब सभी समुदाय के लोग क्रिसमस को पूरी श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाते है। तल्लीताल स्थित सेंट फ्रांसिस कैथलिक चर्च में प्रात: 9:30 बजे फादर हैनरी मडोना द्वारा प्रार्थना की गई इस दौरान सीमित संख्या में ही लोगो को चर्च में प्रवेश करने दिया गया। जिसके बाद केक काटकर यीशु का जन्मदिवस को लेकर उत्साह के साथ मनाया व लोगों के बीच केक का वितरण किया गया। इस दौरान चर्च के फादर द्वारा देश में फैली कोरोना महामारी खात्मे के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। वही मल्लीताल मेथोडिस्ट के पादरी राजेन्द्र लाल द्वारा चर्च में प्रार्थना सभा की गई। पश्चात यूथ के बच्चे और डब्लू एसएस की महिला और संडे स्कूल यूथ विंग के बच्चों द्वारा कैरोल गाकर क्रिसमस पर प्रार्थना सभा की गई। पादरी राजेंद्र लाल ने बताया क्रिसमस की पूर्व संध्या पर प्रार्थना सभा की गई और प्रभु यीशु मसीह के जन्मदिन को लेकर लोगों में उत्साह और खुशी अलग ही नजर आ रही थी। प्रभु यीशु मसीह दुनिया में 22 वर्ष पहले हमारे बीच आए थे और पाप का अंत और लोगों को भलाई करने का संदेश देकर गए थे। कोरोना संक्रमण को देखते हुए 12:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक चर्च के द्वार पूर्ण रूप से बंद कर दिए थे। मगर शाम चर्च खुलने के बाद चर्चो में फिर भीड़ बढ़ने लगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *