पौड़ी: जिला चिकित्सालय पौड़ी में सर्जन के पद पर तैनात डॉ. वेद प्रकाश मौर्य की कोरोना संक्रमण से मौत हो गयी है. जिसके बाद जिला चिकित्सालय पौड़ी की ओपीडी बंद कर दी गई है. सीएमएस डॉ. रमेश राणा ने इसकी पुष्टि की है. जिला चिकित्सालय पौड़ी के सीएमएस ने बताया कि जिला अस्पताल में सर्जन के पद पर तैनात डॉ. मौर्य की शुक्रवार देर रात कोरोना से मौत हो गई है. वह लंबे समय से अपना उपचार करवा रहे थे. वहीं, जिला अस्पताल पौड़ी की सभी ओपीडी को बंद रखा गया है. केवल इमरजेंसी सेवाएं खुली रहेंगी. साथ ही बताया कि कोरोना काल में उनका कार्य काफी सराहनीय था.
डॉ. मौर्य पौड़ी के पहले डॉक्टर हैं, जिनकी कोरोना से मौत हुई है. डॉ. मौर्य बीती चार दिसंबर को कोरोना पॉजिटिव आए थे. जिसके बाद उन्हें होम क्वारंटाइन कर दिया गया था. लेकिन उनके स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं आया. हालत बिगड़ती देख उन्हें आठ दिसंबर ऋषिकेश में भर्ती कराया गया था, जहां शनिवार (26 दिसंबर) को उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई.