पालिका ने फड़ व्यवसाइयों को दी चेतावनी, नियमों का उलंघन हुआ तो होगी कर्रवाई – Polkhol

पालिका ने फड़ व्यवसाइयों को दी चेतावनी, नियमों का उलंघन हुआ तो होगी कर्रवाई

 (गुंजन मेहरा)

नैनीताल- लॉक डाउन के दौरान आर्थिक मार झेल रहे फड़ कारोबारियों को अनलॉक के बाद 121 टोकन आवंटित कर फड़ लगाने की अनुमति दी गई थी। लेकिन कुछ लोगो द्वारा अवैध रूप से फड़ जगाए जा रहे है।जिसको देखते हुए मल्लीताल पंत पार्क में तय सीमा से आगे लग रहे अवैध फड़ो को व्यवस्थित करने के किये रविवार को नगर पालिका की टीम ने फड़ कारोबारियों पर कार्यवाही करते हुए फड़ो को हटाने के लिए कहा गया।जिस पर फड़ कारोबारी नगरपालिका की टीम से बहस करने लगे। जिस पर नगर पालिका ईओ ने अवैध रूप से संचालित हो रहे हैं फड़ कारोबारियों को निर्देश दिए कि तत्काल फड़ो को हटाएं अन्यथा सामान जप्त कर उनके खिलाफ चालानी कार्रवाई की जाएगी

बता दे कि सालों से मल्लीताल पंत पार्क में फड़ लगाने को लेकर विवाद होता रहा है। नगर पालिका प्रशासन के द्वारा करीब 121 लोगों को टोकन देकर फड़ लगाने की अनुमति दी गई है। उसके बावजूद भी अवैध रूप से पंतपार्क मे करीब 400 से अधिक फड़ लगाए जा रहे हैं। जिसको देखते हुए पालिका के द्वारा अवैध रूप से संचालित हो फड़ कारोबारियों पर कार्रवाही की चेतावनी दी गई।

वही नगर पालिका अधिशासी अधिकारी अशोक कुमार वर्मा का कहना है कि जिन लोगों को पालिका के द्वारा टोकन आवंटित किए गए हैं कल से उन लोगों को ही पंत पार्क में फड़ लगाने की अनुमति दी जाएगी। साथ ही जिनके पास टोकन नहीं होंगे उन लोगों को पंत पार्क में फड़ लगाने नही दिया जाएगा।और जिन लोगो द्वारा जबरन फड़ लगाने की कोशिश की जाएगी उन लोगों के खिलाफ चालानी कार्यवाही की जाएगी साथ ही उनके सामान को जप्त कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *