बाजपुर में चिटफंड कंपनी पर 20 लाख रुपये हड़पने का आरोप – Polkhol

बाजपुर में चिटफंड कंपनी पर 20 लाख रुपये हड़पने का आरोप

बाजपुर : चिटफंड कंपनी पर एजेंटों के माध्यम से 20 लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाया गया है। सोमवार को कार्रवाई की मांग को लेकर एजेंटों के साथ ही निवेशकों ने कोतवाली का घेराव किया।

सोमवार को कोतवाली पहुंचे महिलाओं और पुरुषों ने एसआइ प्रवीण सिंह से कारवाई की मांग की। कंपनी में फील्ड आफिसर रहे जाकिर हुसैन निवासी ग्राम नंदपुर नरकाटोपा ने तहरीर देकर बताया कि वर्ष 2010 में मुड़िया कलां निवासी व्यक्ति ने उसे पूना की एक चिटफंड कंपनी में काम पर लगाया था। उसके विश्वास पर एजेंटों ने दिन-रात एक कर निवेशकों के करीब 20 लाख रुपये जमा कराए। पांच वर्ष पूर्व अचानक कंपनी बंद हो गई। निवेशक अपना पैसा निकालने आए तो पता चला कि कंपनी पर जांच चल रही है तथा सरकार ने केस दायर कर रखा है।

आरोप है कि कुछ समय तक टरकाने के बाद अब आरोपित ने हाथ खड़े कर दिए हैं और कहा जा रहा है कि जब सरकार पैसा बांटेगी, तभी मिल पाएगा। तहरीर में मामले की जांच कर आरोपित और कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है। वहीं एसआइ ने मामले की जांच करवाते हुए नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया है। तहरीर में इंतजार, शाहिद, रोशन, रजीना, तस्वीरी, भूरी, राशिद खां, बिजेंद्र शर्मा आदि के अंगूठा निशान व हस्ताक्षर मौजूद हैं। एटीएम कार्ड बदल उड़ाई रकम

ग्राम उझियानी जंगल निवासी प्रेम सिंह ने तहरीर में बताया कि 26 दिसंबर की सायं करीब चार बजे बाजपुर में मुख्यमार्ग स्थित एक बैंक के एटीएम से पैसे निकालने पहुंचा था। पास खड़े युवक युवक से खाता चेक करवाया। उसके सामने ही पासवर्ड डाल दिया। इस दौरान झांसा देकर युवक ने एटीएम कार्ड बदल दिया। बाद में आठ हजार रुपये निकाले जाने का मैसेज आया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *