मुख्य न्यायाधीश रवि कुमार मलिमठ को न्यायमूर्ति सुधांशु धुलिया द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर दी विदाई

नैनीताल। उच्च न्यायालय सभागार में रविवार को उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वधान मे विदाई समारोह में कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश रवि कुमार मलिमथठ को न्यायमूर्ति सुधांशु धूलिया प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया है। इस मौके पर सभी न्यायाधीश मौजूद रहे।

न्यायमूर्ति सुधांशु धूलिया ने कहा की मुख्य  न्यायाधीश  पर काफी जिम्मेदारी होती है और वह अकेले काम करते हैं लेकिन सभी न्यायाधीशों के सहयोग से कार्य संपन्न होते है और सभी आपस में तालमेल से काम करते है।उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य सचिव/ जिला जज आर के खुल्बे द्वारा न्यायमूर्ति रवि मलिमठ अध्यक्ष उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की अवधि के दौरान किए गए कार्यों एवं प्रगति का विवरण वह वर्णन किया गया। उत्तराखण्ड हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति रवि कुमार मलिमठ का स्थान्तरण हिमांचल प्रदेश हाईकोर्ट कर दिया गया है।

बीते कुछ दिन पूर्व राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्रालय के संयुक्त सचिव राजेन्द्र कश्यप के हस्ताक्षरों से जारी स्थान्तरण आदेश उत्तराखण्ड हाईकोर्ट पहुंच गया था। न्यायमूर्ति रवि कुमार मलिमठ के हिमांचल प्रदेश स्थान्तरण की संस्तुति सुप्रीम कोर्ट की कोलेजियम ने 16 दिसम्बर को की थी। न्यायमूर्ति मलिमठ का जन्म 25 मई 1962 को बंगलौर कर्नाटक में हुआ था और 1987 से उन्होंने कर्नाटक हाईकोर्ट में प्रेक्टिस शुरू की। फरवरी 2008 में वह कर्नाटक हाईकोर्ट में जज बने थे। उत्तराखण्ड हाईकोर्ट स्थान्तरण के बाद 5 मार्च 2020 को उन्होंने उत्तराखण्ड हाईकोर्ट के जज के रूप में शपथ ली और हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति रमेश रंगनाथन की सेवानिवृत्ति के बाद वह उत्तराखण्ड हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश बने।

विदाई समारोह में न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी, न्यायमूर्ति शरद कुमार शर्मा, न्यायमूर्ति रवींद्र मैठानी, न्यायमूर्ति आलोक कुमार वर्मा, महाधिवक्ता एस एन बाबुलकर, सहित अन्य अधिवक्ता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *