नैनीताल/ ओखलकांडा। लम्बे समय से बारिश न होने से मायूस काश्तकारों के चेहरे रविवार को झमाझम बारिश होने के बाद खिल उठे हैं। बारिश होते ही ग्रामीण क्षेत्रों के काश्तकार खेतीबाड़ी के काम में जुट गए हैं। ओखलकांडा के खनस्यूं, परतोला, जामनी, गलनी, चमोली, बड़ौन, रीखाकोट, टांडा, सुरंग आदि क्षेत्र के काश्तकारों ने सोमवार से गेहूं की बुवाई करनी शुरू कर दी है।
ग्रामीण काश्तकार शंकर राम, दिनेश राम, रामदत्त कफल्टिया, ललित थुवाल व पूरन राम ने बताया कि बारिश न होने से क्षेत्र के काश्तकार गेहूं की बुवाई नहीं कर पाये थे और खेत खाली पड़े हुए थे। रविवार को क्षेत्र में झमाझम बारिश होने के बाद काश्तकारों ने गेहूं, जौ, मसूर आदि की बुवाई शुरू कर दी है। बताया कि ब्लॉक का यह गर्म इलाका होने के चलते यदि आगे भी समय-समय पर बारिश होती रहेगी तो गेहूं की पैदावार होने की संभावना रहती है। सिंचाई का साधन न होने के चलते अधिकांश काश्तकार बारिश पर ही निर्भर रहते हैं।