प्रवासियों व ग्रामीणों को मनरेगा के तहत रोजगार दिलाकर पलायन रोका जाए:- हरीश बिष्ट

भीमताल / नैनीताल। विकास खंड भीमताल के सभागार में बुधवार ब्लाक प्रमुख डॉ हरीश बिष्ट के नेतृत्व में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में राज्य वित्त योजना एवं मनरेगा योजना में आ रही समस्याओं के विषय में गहन समीक्षा की गई।इस मौके पर ग्राम विकास अधिकारी व ग्राम पंचायत अधिकारियों, रोजगार सेवक, अभियंताओ, और निर्देश किए गए की समस्याओं का यथाशीघ्र निस्तारण कर धनराशि का उपयोग करें और कहा गया ग्राम पंचायतों में पूर्व से अवशेष रही धनराशि का उपयोग किया जाए, ग्राम पंचायत उड़वा में पुराने पेयजल के विवाद को लेकर गांव के एक शिष्टमंडल द्वारा इस संदर्भ में वार्ता की गई आपसी सहमति से दोनों पक्षों को जल निगम व जल संस्थान के अधिकारियों की उपस्थिति में एक समीक्षा बैठक करने के लिए कहा गया। और दूरदर्शन की टीम द्वारा विकासखंड का भ्रमण भी किया गया। जिसमें निर्माण कार्यों की वीडियोग्राफी की गई जिसका प्रसारण निकट भविष्य में दूरदर्शन किसान चैनल पर किया जाएगा। ब्लाक प्रमुख ने निर्देशित करते हुए सभी अधिकारियों को मनरेगा योजना के सारे कार्य तय समय पर किये जाने के लिए कहा और कार्यों के प्रकरण तैयार करने में जीयो ट्रेनिंग करने और कार्य के क्रिया वन में गति लानेके लिए भी निर्देशित किया गया और ब्लॉक प्रमुख ने कहा कोरोना काल के समय आए प्रवासियों एवं गांव के लोगों को मनरेगा के तहत रोजगार दिलाया जाए और लोगों का पलायन रोका जाए। इस मौके पर हिमांशु पांडे, प्रेम बल्लभ बृजवासी, संजय आर्य,नवीन, क्वीरा, गोविंद सिंह राणा, तेज सिंह, केसर सिंह, हुकुम सिंह, पूरन सिंह, लीलावती, जया बोरा, राधा कुलयाल, हैमा आर्य, दुर्गादत्त पलडिया, मनोहर लाल धर्मेंद्र शर्मा शेखर भट्ट कुंदन जीना, नवीन पलडिया, सहित सभी विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *