(गुंजन मेहरा)
नैनीताल। नगर के जिला चिकित्सालय बीडी में शुक्रवार को प्रशासन को देखरेख में कोरोना टीकाकरण का सफल पूर्वाअभ्यास किया गया। जो कि 25 लोगों में किया गया जिसमें आठ पुरुष व 17 महिलाएं हैं।
अस्पताल के पीएमएस डॉ धामी ने बताया कि पूर्वाअभ्यास फ्रंट लाइन वरियर्स के स्वास्थ्य कर्मियों पर किया गया। जो कि कोरोना काल में अपनी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रहे थे। बताया कि टीकाकरण की तैयारियां तीन दिन पूर्व से ही कि जा रही थी। जिसके बाद शुक्रवार को 10 बजे से यह टीकाकरण शुरू कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा टिकाकरण के लिए नामित लोगों की सूची जारी की गई थी। टीकाकरण से पूर्व चयनित लोगो को सेनेटाइज, थर्मल स्कैनिंग कर पंजीकरण के बाद टिकाकरण किया गया जिसके बाद उन्हें अस्पताल में आधे घण्टे तक डॉक्टरों की देखरेख में रखा गया ताकि टीकाकरण को परखा जा सकें।
डॉ धामी ने बताया की टिकाकरण के बाद मॉकड्रिल भी की गई ताकि टिकाकरण का दुष्प्रभाव होने पर व्यक्ति को सुरक्षा प्रदान की जा सके।
इस दौरान एसडीएम विनोद कुमार, सीओ सिटी विजय थापा, डॉ वीके पुनेड़ा, डॉ अनिरुद्ध गंगोला समेत अन्य लोग मौजूद रहें।