बर्ड फ्लू को लेकर नैनीताल चिड़ियाघर में बढ़ी सतर्कता, हिमांशु पांगती ने बर्ड फ्लू के बताए लक्षण – Polkhol

बर्ड फ्लू को लेकर नैनीताल चिड़ियाघर में बढ़ी सतर्कता, हिमांशु पांगती ने बर्ड फ्लू के बताए लक्षण

(गुंजन मेहरा)

नैनीताल। हिमांचल के बाद अब नैनीताल के पर्यटक स्थलों में से एक चिड़ियाघर में भी सतर्कता बढ़ा दी गई है। हालांकि चिडियाघर मे प्रबंधन द्वारा फिजेट्स की सुरक्षा के साफ सफाई व उनके खान पान पर पूरी से सतर्कता बरती जा रही है लेकिन हिमांचल में बर्ड फ्लू को देखते हुए नैनीताल चिड़ियाघर प्रबंधन ने सतर्कता बढ़ा दी है।

बता दे कि नैनीताल चिड़ियाघर में 219 उच्च स्थलीय वन्य प्राणी व फिजेट्स व बर्ड है जिसमे से 167 फिजेट्स व बर्ड है। यहां पर आने वाले सैलानियों पर पूरी तरह नजर रखी जा रही है ताकि कोई भी सैलानी फिजेट्स व बर्ड को छुए न, जिसके लिए यहां पर कर्मचारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं। इन दिनों फ्लू को ध्यान में रखते हुए चिड़ियाघर प्रबंधन ने मेनू से अंडे को हटा दिया गया है।

पक्षियो में जू कीपर्स द्वारा पीपीपी किट पहन स्प्रे किया जा रहा है, साथ ही चिड़ियाघर में पक्षियों व वन्य जानवरों को न छूने व उनसे दूर रहने के निर्देश दिए गए हैं।

चिड़ियाघर के वरिष्ठ वन्य जीव चिकित्सक डॉ. हिमाशु पांगती ने बताया कि बर्ड फ्लू का नाम एवीआईएन इंफ्लूनजा है और यह एच 5 एन वन वायरस से फैलता है। बताया कि बर्ड फ्लू से संक्रमित फिजेट्स व बर्ड में पेचिस होना, बुखार आना, सांस लेने में परेशानी होना, गर्दन का टेड़ा होना व आखों के ऊपर परत का जमाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *