आईजी द्वारा अपराधिक मामलों पर की गई बैठक, उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों को किया सम्मानित – Polkhol

आईजी द्वारा अपराधिक मामलों पर की गई बैठक, उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों को किया सम्मानित

नैनीताल। कुमाऊँ के पुलिस महानिदेशक अजय रौतेला द्वारा सोमवार को जिले भर के पुलिस अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अपराध सम्बन्धी बैठक का आयोजन किया।

इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को यह निर्देश दिए कि वह पुलिस की छवी पर विशेष ध्यान दें। कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान आईजी अजय रौतेला ने बताया कि बीते महीने हुई क्राइम की बैठक के बाद अब जनपद में क्राइम रेट पर काफी सुधार हुआ है। कहा कि बीते क्राइम बैठक के बाद नैनीताल व उधमसिंहनगर में स्मैक के मामलों में कमी आई हैं साथ ही चम्पावत, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा बागेश्वर मे नारकाँटेक्स को भी बहुत सफलता प्राप्त हुई है।

वही उन्होंने कहा कि साइबर क्राइम लगातार बढ़ रहा है जो कि पुलिस के लिए एक बढ़ी चुनोती बना हुआ है। लेकिन पुलिस ने रजिस्ट्रेशन किए है और कई स्टेशनों में अपराधियों को गिरफ्तार भी किया है। लोगो को साईबर क्राइम से बचाने के लिए पुलिस द्वारा अनेको कार्य किए जा रहे है और बॉडर पर भी पुलिस फोर्स को तैनात कर चौबीस घंटे निगरानी रखी जा रही हैं।

इस दौरान आईजी अजय रौतेला द्वारा चम्पावत, बागेश्वर के अधिकारियों व पुलिसकर्मियों को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए उन्हें पुलिस मैन ऑफ द मंथ चुना गया व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया व एक हजार नगद पुरुस्कार प्रदान किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *