नैनीताल। माँ नैना देवी नैनीताल व्यापार मंडल के संस्थापक पुनीत टंडन के नेतृत्व शिष्ठमंडल ने सोमवार को कुमाऊ परिक्षेत्र के आईजी अजय रौतेला को नगर के अंदर विभीन्न क्षेत्रो में अव्यवस्थाओं में सुधार लाने को लेकर ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने बीडी पांडे अस्पताल के चौराहे पर 2 पुलिस कर्मियों की तैनाती सहित नगर के गाड़ी पड़ाव एंट्री पॉइंट सुबह 10 बजे से शाम 8 बजे तक किसी भी ग़ैरजरूरती वाहनों के प्रवेश में रोक लगाने को कहा, जिस से बूढे व बच्चो को आनेजाने में परेशानी का सामना न करना पड़े, साथ ही उन्होंने गोलघर से गैस सिलेंडरों के वितरण को हटाकर मल्लीताल फ्लैट्स में करने को कहा ताकि आने जाने में ट्रैफिक की कोई दिक्कत न हो सके।
इसके साथ ही उन्होंने होटलो में रुके हुए सैलानियों को पीक एंड ड्रॉप सुविधा को मॉलरोड से हटाकर गोलघर मल्लीताल से शुरू करने का आग्रह किया। उन्होंने नगर के गोलघर मोहनको चौराहे के पोल पर मोनिटरिंग करने के लिए कैमरे लगाने की मांग की।
साथ ही उन्होंने ट्रैफिक अनाउंसमेंट को टूरिस्ट व आम जनता के लिए सहजता से करने को कहा। इस दौरान तरुण कांडपाल, जतिन जेठी मौजूद रहे।