नगर पंचायत चैपाल में कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों की भारी बहुमत से विजय – Polkhol

नगर पंचायत चैपाल में कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों की भारी बहुमत से विजय

भाजपा विधायक की फरेब की राजनीति का मतदाताओं ने दिया करारा जवाब

भाजपा सरकारों द्वारा किसानों तथा बागवानों की उपेक्षा का नतीजा सामने

(वीना पाठक)शिमला। चैपाल 10 जनवरी 2021- नगर पंचायत चैपाल में कांग्रेस समर्थित प्रत्यााशियों विजय पर कांग्रेस महासचिव संगठन रजनीश किमटा, सचिव यशपाल तनाईक, राजीव किमटा, कायकारिणी सदस्य श्याम सिंह मेहता, जगदीश जिंटा, ब्लाक कांगेस अध्यक्ष सुरेन्द्र मोहन मेहता सहित कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने नव निर्वाचित पार्षदों को उनकी शानदार विजय के लिए बधाई एवं शुभकामनाऐ दी है तथा कांग्रेस पार्टी को भारी बहुमत से विजयी बनाने के लिए क्षेत्र के मतदाताओं का अभार प्रकट किया है।

हि0 प्रव कांग्रेस कमेटी के महासचिव संगठन रजनीश किमटा ने कहा है कि नगर पंचायत चैपाल में कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों की जीत क्षेत्र में कांग्रेस सरकारों के समय में किये गये विकास कार्यों की जीत है। उन्होने कहा कि कांग्रेस पार्टी की सरकारों के कार्यकाल में स्थानीय कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं के प्रयासों से चैपाल के कोने-कोने तक चंहुमुखी विकास किया गया। कांग्रेस पार्टी से सम्बन्धित निर्वाचित प्रतिनिधियों ने अपने-अपने स्तर पर क्षेत्र के विकास में कोई कसर नहीं रखी और क्षेत्र के प्रबुद्व मतदाताओं ने आज विकास कार्यों पर अपनी मोहर लगा कर भाजपा को चैपाल की उपेक्षा करने का कढ़ा संदेश दिया है।

उन्होंने कहा कि स्थानीय विधायक ने 8 सालों के कार्यकाल में जनता को गुमराह करने के सिवाय कुछ नहीं किया और विकास के नाम पर नगर पंचायत क्षेत्र सहित पुरे विधान सभा क्षेत्र के लिए कोई भी जनहित के कार्य नहीं किये। उन्होने कहा कि स्थानीय विधायक व भाजपा ने धनबल के सहारे मतदाताओं को लुभाने के पुरे प्रयास किये और अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर भाजपा के पक्ष में मतदान करवाने का दबाव बनाया गया परन्तु चैपाल की समझदार जनता के आगे विधायक की कोई भी चाल सफल नहीं हो सकी। उन्होने कहा कि नगर पंचायत चैपाल में कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों की जीत ने भाजपा के भ्रष्टाचार, किसान व बागवान विरोधी तथा युवा छवि को उजागर किया है। उन्होंने कहा कि स्थानीय विधायक ने हमेशा चैपाल की जनता को गुमराह किया है और विकास के नाम पर फुटी कौढ़ी भी नहीं लाये। इन कांग्रेस नेताओं ने एक बार पुनः क्षेत्र के मतदाताओं का आभार व्यक्त किया और नव निर्वाचित पार्षदों को बधाई दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *