नैनीताल। नगरपालिका सभागार में सोमवार को वेंडर जोन बैठक का आयोजन किया गया। सभागार में फड़ व्यवसाइयों व व्यापार मंडल के साथ बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में अधिशासी अधिकारी अशोक कुमार ने चार वेंडर जोन पर चर्चा की । कहा कि फड़ लगाने के लिए चार वेंडर बनाए गए हैं। रेहड़ी पटरी हॉकर्स, खोखा फड़, स्थानीय शिक्षित बेरोजगार फड़ व्यवसाय समिति, एकता फड़ व्यवसाय समिति इन फड़ व्यवसाइयों को चार अलग अलग जोन बांटे गए हैं जिसमे तल्लीताल में 13, किलबरी चोराहे पर 43 बारापत्थर पर 26 व फील्ड पर 121 फड़ व्यवसायियों को वेंडर जोन बनाए गए हैं।
व्यपारियों ने के कहा कि मॉल रोड पर फड़ नही लगाई जाए कहा कि मॉल रोड से पन्त पार्क तक कि जगह खाली रहे चार जगह चिन्हित किए है उन्ही जगहों पर फड़ लगाए जो इन जगहों पर फड़ लगाए तो पालिका द्वारा उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए।
वही अधिशासी अधिकारी ने कहा कि मॉल रोड व पंत पार्क में फड़ लगाने की अनुमति नही है और कुल 186 और आवेदन आए है जिसमे से बारापत्थर में और अतिरिक्त 33 लोगों को फड़ लगाने की अनुमति दी है। जो कि सुबह और शाम 4 घण्टे फड़ लगाएंगे।
इस दौरान व्यपार मण्डल अध्यक्ष किशन नेगी ने कहा कि यदि कोई फड़ व्यवसायी समय से पहले व चार बाई चार से ज्यादा फड़ लगाए तो उन फड़ व्यवसाइयों का लाइसेंस निरस्त कर दिया जाए।
वही रेहड़ी पटरी हॉकर्स के अध्यक्ष जहूर आलम का कहना है कि नगरपालिका 121 फड़ व्यवसाइयों के लाइसेंस की जांच की जाए कहा कि इनमें से भी कई टोकन फर्जी है। कहा कि जो मूल रूप से नैनीताल के निवासी है और जिनके घर मे कोई कमाई का और साधन नही है उन्ही लोगों को टोकन दिए जाए। टीए लता आर्य ने कहा कि जो नैनीताल के निवासी उन्हें ही टोकन दिया जाएगा।