नैनीताल। नगर के जिला अस्पताल में मंगलवार को कोविड वैक्सीन का दूसरा पूर्वाभ्यास किया गया। जिसमें जिला प्रशासन की निगरानी में बीड़ी पांडे अस्पताल में 25 लोगों व रैम्जे अस्पताल में 22 लोगों के साथ सफल पूर्वाभास किया गया।
![](https://www.polkhol.in/wp-content/uploads/2025/01/ad-2.jpg)
अस्पताल के पीएमएस डॉ के एस धामी ने बताया कि कोरोना काल मे फ्रंट लाइन में अपनी जान की बाजी लगाकर काम करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों के साथ मंगलवार को दूसरा टिकाकरण किया गया। जिसमें सभी लोगो को स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों की निगरानी में आधे घण्टे तक रखा गया। उन्होंने बताया कि टीकाकरण के बाद लोगो की काउंसलिंग भी की गई। जिसके बाद उन्हें डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया।