नैनीताल। नगर के पीटरियां में सिविर लाइन को लेकर क्षेत्र की महिलाओ ने विभाग के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। महिलाओं ने वार्ड मेम्बर पर आरोप लगाते हुए कहा कि सभासद द्वारा सीवर लाइन के लिए जगह नही दिया जा रही है और खुद ही नाले की ऊपर अपना बाथरूम बना दिया है।
कहा कि बीते 60 सालों पिटरिया क्षेत्र में सिविर लाइन नही लगाई गई हैं। क्षेत्र में रहने वाले 25 परिवारों को सीवर लाइन मिली है लेकिन केवल 9-10 परिवारों को ही सीवर लाइन नही दी जा रही है। जिसके विरोध में बुधवार को क्षेत्र की महिलाओं ने धरना प्रदर्शन कर सभासद के खिलाफ़ नाराजगी जताई और जल्द से जल्द क्षेत्र में सीवर लाइन को बनने की मांग की।
![](https://www.polkhol.in/wp-content/uploads/2025/01/ad-2.jpg)
महिलाओं ने कहा कि सीवर लाइन को लेकर मुख्यमंत्री, जलस्थान को ज्ञापन भी दिया लेकिन किसी भी अधिकारी द्वारा मांगो को पूरा नही किया गया। वही महिलाओं ने कहा नगरपालिका द्वारा वार्ड में कोई सफाई कर्मचारी नही आता जबकि वार्ड के सदस्यों द्वारा पूरा टेक्स दिया जाता है।
सभासद ने कहा कि प्राइमरी पेज में सीवर लाइन को मेन सीवर लाइन से जोड़ा जाएगा जिसके बाद फिर टेंडर होगा जिसके बाद सभी को सीवर लाइन मिल जाएगी।
इस दौरान धरने में भगवत बिष्ट, सरस्वती बिष्ट, पुष्प बिष्ट, जीवन्ति बिष्ट, महरी रावत, मीना बिष्ट, दीपा जोशी चम्पा बिष्ट, तजुना बिष्ट, भारती बिष्ट, राजेन्द्र, नरेंद्र सिंह बिष्ट मौजूद रहें।