किसानों के साथ लोहड़ी मनाएगी आप : दुम्का

 

नैनीताल। आप पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप दुम्का ने सभी प्रदेश एवं देशवासियों को मकर संक्रांति और लोहडी पर्व की हार्दिक बधाईयां दी।

आप प्रवक्ता ने कहा कि आज का दिन भारत की संस्कृति में विशेष महत्व रखता है। आज किसानों का सबसे महत्वपूर्ण पर्व लोहडी है। लेकिन केन्द्र सरकार द्वारा लाए गए तीन कृषि बिल इस त्योहार पर काले साए की तरह मंडरा रहे हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली के बाॅर्डरों पर देश के सैकडों किसान आज भी इस सर्दी के मौसम में अपनी मांगों को लेकर डटे हुए हैं ,लेकिन अभी तक सरकार द्वारा ऐसा कोई हल नही निकल पाया है ,जिससे किसानों को कुछ भी राहत मिल सके। उन्होंने कहा कि ये अन्नदाता ही है ,जिसकी उपज से पूरा देश अपना पेट भर रहा है ,लेकिन केन्द्र सरकार किसानों का हक छीनने का काम कर रही है ,जिसे किसान और आप पार्टी किसी भी हाल में पूरा नहीं होने देंगे। पूरा देश किसानों के समर्थन में खडा है । बीजेपी सरकार किसानों का दमन करने से पीछे नहीं हट रही है। आज केन्द्र सरकार ने देश में ऐसे हालात पैदा कर दिए हैं कि, किसानों के सामने सैनिकों को खडा कर दिया है। प्रदर्शन करने वाले किसानों में कई तो भूतपूर्व सैनिक हैं जबकि कई किसान ऐसे हैं जिनके बेटे ,भतीजे ,भांजे,भाई या रिेश्तेदार फौज में सेवा देकर देश की हिफाजत कर रहे हैं। सरकार हर हाल में किसानों के आंदोलन को कुचलना चाहती है ,लेकिन किसान पीछे हटने को कतई तैयार नहीं है।उन्होंने कहा कि आज लोहडी का पावन पर्व है और इस पर्व के किसानों के लिए कहुत मायने हैं ,लेकिन किसान विरोधी सरकार किसानों की खुशियां छीनने पर तुली हुई है। केन्द्र की इस साजिश को किसी भी कीमत पर सफल नहीं होने दिया जाएगा। आप पार्टी भी आज किसानों के साथ मिलकर लोहडी का पर्व धूमधाम से मनाएगी और केन्द्र द्वारा लाए गए तीनों किसान बिलों की प्रतियां फाडेगी। ये तीनों बिल जहां एक ओर किसानों के हक पर डाके के समान हैं तो दूसरी ओर ये बिल बडे बडे उद्योगपतियों को बढावा देंगे जो किसानों को उन्हीं की जमीनों में गुलाम बना देंगे। आप पार्टी इस पावन पर्व पर सभी किसान भाईयों और प्रदेशवासियों को बधाई देती है ,और यह यकीन दिलाना चाहती है कि आप पार्टी का हर कार्यकर्ता और पदाधिकारी किसानों के साथ कंधा से कंधा मिलाकर खडा है। किसानों की हर समस्या से निपटने के लिए आप पार्टी बिना किसी राजनैतिक लोभ के किसानों का पूर्ण समर्थन करती है। जब तक किसानों की मांगें पूरी नहीं हो जाती और तीनों कृषि बिल केन्द्र सरकार वापस नहीं ले लेती आप पार्टी किसानों की ढाल बनकर आगे खडी रहेगी। उन्होंने केन्द्र की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ,केन्द्र आज उद्योग घरानों की कठपुतली बनकर रह गया है ,जिसे जिधर चाहे मोड दो। प्रधानमंत्री मोदी यूं तो किसानों के हक की बात करते हैं ,लेकिन अभी तक उन्होंने किसानों के हक की बात आखिर क्यों नहीं की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *