नैनीताल। डिजिटल सिनेमा मनोरंजन की दुनिया का नया स्वरूप है। वेब सीरीज की लोकप्रियता से कलाकारों को काम करने का सुनहरा अवसर मिल गया है। का। यह कहना है अभिनेता रोनित राय का। वेब फिल्म कैंडी की शूटिंग के लिए अभिनेत्री ऋचा चड्ढा के साथ रोनित नैनीताल पहुंचे हैं।
![](https://www.polkhol.in/wp-content/uploads/2025/01/ad-2.jpg)
बुधवार को सेंट जोजफ कालेज में शूटिंग के बाद बातचीत में रोनित ने कहा कि फिल्म में वह मुख्य किरदार निभा रहे हैं। यह फिल्म सिर्फ मनोरंजन ही नहीं बल्कि समाज का आईना भी है। इस थ्रिलर सीरीज में मर्डर, राजनीति व नशे के साथ ख्वाहिशों का तानाबाना बुना गया है। वहीं, ऋचा चड्ढा का कहना है कि यह फिल्म गुनाहों की दुनिया की अलग कहानी कहती है। गुनाहों के पीछे इंसान है या हैवान, इसके कुछ ऐसे सीन देखने को मिलेंगे, जो रोमांच से भरपूर होंगे।