नैनीताल। सरोवर नगरी में विजय दिवस के अवसर पर विजय मशाल यात्रा निकाली गई।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 16 दिसम्बर को जलाई गई विजय मशाल शुक्रवार सुबह राज भवन पहुंची और वहां भ्रमण कर बीडी पांडे चिकित्सालय मल्लीताल से 79 यूके एनसीसी कैडेट्स और आर्मी जवानों के साथ विजय मशाल यात्रा पंत पार्क, माल रोड, गांधी चौक, से रवाना होकर भवाली गई और वहां से लैंसडाउन के लिए रवाना हुई। इस दौरान एनसीसी कैडेट्स ने जमकर नारे लगाए।
मेजर शरद नायर ने बताया विजय मशाल जुलूस पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, रानीखेत, होते हुए आज सरोवर नगरी मैं इसका शहर भ्रमण किया गया और लोगों में उत्साह देखा गया 1971 की मशाल को 50 वर्ष पूरे होने पर विजय दिवस के रूप में देश मना रहा है।
उन्होंने बताया यह मशाल उन क्षेत्रों में ले जाई जा रही है। जहाँ के जवानों ने 1971 की लड़ाई में शहादत दी उनके वतन की मिट्टी लाई जा रही है और यह देश वासियों के लिए बड़े गौरव की बात है।
इस मौके पर आर्मी के राजेंद्र सिंह, चंदन सिंह, हेम चंद, सहित दर्जनों एनसीसी कैडेट्स और आर्मी जवान मौजूद थे।