प्रीति प्रियदर्शनी बनी नैनीताल की एसएसपी
प्रीति प्रियदर्शनी नैनीताल की नयी एसएसपी होंगी। वहीं यहां एसएसपी का जिम्मा संभाल रहे सुनील कुमार मीणा अब मुख्यालय में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्मिक होंगे। वहीं हल्द्वानी के एसपी सिटी का कार्य देख रहे अमित श्रीवास्तव को पहली बार जिले का प्रभार सौंपते हुए उन्हें बागेश्वर का एसपी बनाया गया है। वहीं बागेश्वर के एसपी का कार्य देख रहे मणिकांत मिश्रा को उत्तरकाशी भेजा गया है। वहीं उत्तरकाशी से पंकज भट्ट को अल्मोड़ा का कार्यभार सौंपा गया है। वहीं सुखबीर सिंह को पिथौरागढ़ का नया एसपी बनाया गया है। वहीं अल्मोड़ा के एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा को हल्द्वानी का एसपी बनाया गया है। प्रीति प्रियदर्शनी 2012 की आईपीएस अधिकारी हैं। वे मेकेनिकल में बीटेक हैं।