नैनीताल। नैनीताल की नवनियुक्त एसएसपी प्रीति प्रियदर्शनी ने शनिवार को नैनीताल पहुंच कर अपना कार्यभार संभाला। कार्यभार संभालते हुए एसएसपी
प्रीति प्रियदर्शनी नेे कहा कि वह
महिला अपराध व बढ़ते नशे पर उनका विशेष ध्यान रहेगा। इसके अलावा उन्होंने बताया कि नैनीताल एक पर्यटक स्थल है जिसकी वजह से हर सीजन में यहाँ लाखों पर्यटक आते हैं। और कई बार ट्रैफिक की समस्या सामने आती है। इसलिए स्थानीय गड़मान्य लोगों से वार्ता कर इस समस्या का हल ढूंढा जाएगा। साथ ही कोविड व वेक्सिनेशन को लेकर जागरूकता फैलाई जाएगी। उन्होंने कहा कि पुलिस को कुछ अतिरिक्त करने की जरूरत नहीं पुलिस के पास इतने अधिकार हैं कि वह लोगों की समस्या का समाधान कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि वह चाहती हैं कि सभी पुलिस कर्मी अपनी ड्यूटी लगन व ईमानदारी से करें ताकि लोगों को सुविधा मिल सके।