नगर के तल्लीताल क्षेत्र में देर रात एक व्यापारी से कुछ युवकों द्वारा मारपीट करने का मामला समने आया है। शिकायत के बाद 4 नामजद युवकों पर मुकदमा दर्ज किया गया।
पुलिस जानकारी के अनुसार व्यापारी अमंदीप सिंह ने तल्लीताल पुलिस को 4 युवकों ले खिलाफ तहरीर दी गई है जिसमे उन्होंने बताया कि देर रात वह अपनी कार संख्या यूके 04 एसी 1300 से बिड़ला रोड से घर की तफर जा रहे थे तभी वेलकम होटल के समीप उनके भाई की स्कोर्पियो यूके 04 एल 4587 खड़ी दिखी। जब उन्होंने आगे ज़के देखा तो कुछ युवक उनके भाई सुखदीप को धारदार हथियारों से मार रहे थे। अमंदीप ने भाई को पीटता देख हल्ला किया तो युवक ऑल्टो कार संख्या यूके 04 एफ 0688 में बैठकर बिड़ला की ओर भाग निकले। जिसके बाद अमंदीप द्वारा अपने भाई को घायल अवस्था मे बीडी पांडे अस्पताल लाया गया जहाँ डॉक्टरों ने उसे प्राथमिक उपचार देकर हल्द्वानी रेफर कर दिया। उन्होंने बताया कि सर में गंभीर चोट आने से उनके भाई की हालत गंभीर बनी हुई है। जिसके बाद रविवार को अमंदीप ने 4 नामजद लोगो के खिलाफ तहरीर देते हुए कार्रवाही की मांग की है।
एसओ विजय मेहता ने बताया कि मामले की जांच एसआई जोगा सिंह को सौंपी गई है। साथ ही तहरीर के आधार पर अंकुश कुमार सहित 3 अन्य अज्ञातों के खिलाफ आईपीसी की धारा 307 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।