नैनीताल- नवनियुक्त एसएसपी प्रीति प्रियदर्शनी ने कार्यभार संभालने के बाद नगर मे दूसरे दिन मल्लीताल कोतवाली में व्यस्थाओ का जायजा लिया।इस दौरान उन्होंने कोतवाली में बैरक व मैस का निरीक्षण किया। साथ ही पुलिस को परिसर में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिये। साथ ही नवनियुक्त एसएसपी ने कोतवाल अशोक कुमार से वार्ता कर कानून व्यस्थाओ में आ रही परेशानी को भी जाना।
![](https://www.polkhol.in/wp-content/uploads/2025/01/ad-2.jpg)
अशोक कुमार ने बताया कि पर्यटन नगरी होने के साथ ही वीकेंड में हज़ारों की संख्या में पर्यटक नैनीताल पहुँचता है।जिस से अक्सर शहर में जाम जैसी स्थिति पैदा हो जाती है। एसएसपी ने बताया कि सोमवार को उनके द्वारा नगर में घूमकर व्यवस्थाओ व समस्याओं का जायजा लिया जाएगा साथ ही बैठक कर पुलिस के साथ कार्ययोजना तैयार कर जल्दी ही काम शुरू कर दिया जाएगा।