नैनीताल। अपने परिवार के साथ नैनीताल पहुँचे हरिद्वार खानपुर जिले के विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन ने पत्रकारों से वार्ता के दौरान कहा कि आगामी चुनावों में भी भाजपा एक बार फिर बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में कांग्रेस व आम आदमी पार्टी का भविष्य नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस पार्टी का वजूद बुझते दीये व आम आदमी पार्टी का वजूद चाय की प्याली में उफान की तरह है।
कहा कि उत्तराखंड में अपने कार्यों के बल पर भाजपा एक बार फिर बहुमत में सरकार बनाएगी। चैंपियन ने कांग्रेस पार्टी पर प्रहार करते हुए कहा कि पहले कांग्रेस पार्टी अपने गिरेबाँ में झांके फिर भाजपा की बुराई करे। कहा कि प्रदेश में कांग्रेस पार्टी के मुखिया पहले एक मत हो जाएं फिर बात करें। चैंपियन ने कहा कि प्रदेश में शिक्षा के सुधार के लिए वह केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक से वार्ता करेंगे। साथ ही प्रदेश पर्वतीय क्षेत्र में पर्यटन स्थलों पर एडवेंचर की गतिविधियों को बढ़ावा देने की बात करेंगे। उन्होंने कहा कि त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जीरो टॉलरेंस वाली बात को सच कर के दिखाया है। उनके मुख्यमंत्री बनने के बाद ही कई भ्र्ष्ट आईएएस व पीसीएस अधिकारियों को जेल भेजा गया। इस मौके पर उन्होंने आगामी चुनाव में उनकी पत्नी देवयानी के चुनाव लड़ने की बात कही।