गुंजन मेहरा
नैनीताल / बेतालघाट। प्रदेश की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने बेतालघाट पहुँचकर बेतालेश्वर सेवा समिति द्वारा नव निर्मित वृद्धा आश्रम, अनाथालय, शिवालय मंदिर, एम्बुलेंस सेवा, पटोरी पार्क व अंबेडकर मूर्ति का वैदिक मंत्रों के बीच लोकार्पण किया।
गुरुवार को बेतालघाट में उत्तराखंड की महामहिम राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने बाबा साहेब अंबेडकर की मूर्ति का लोकार्पण कर समिति की सराहना की व क्षेत्र वासियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि अब क्षेत्रवासियों को बाबा साहेब की जयंती पर ओदाबास्केट नही जाना पड़ेगा। कहा कि भारतीय सविंधान के निर्माता डॉ अंबेडकर के आदर्शों को आप के जीवन अमूल्य सहयोग भी करना चाहिए।

इस दौरान उन्होंने जन समुदाय को सम्बोधित करते हुए बेतालेश्वर सेवा समिति द्वारा किए जा रहे जनहित कार्यो की सराहना की। कहा कि समिति द्वारा किए जा रहे कार्य अत्यधिक प्रशंसनीय व प्रेणादायक है। समिति द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य व रोजगार के क्षेत्र में जो कार्य किए जा रहे हैं वह काफी सरहानीय हैं।
राज्यपाल ने कहा कि समिति द्वारा क्षेत्र के बच्चों, महिलाओं के लोई कोचिंग, कैरियर काउंसलिंग, संगीत प्रशिक्षण, सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण कार्य किए जा रहें हैं, उनका महिलाएं व विद्यार्थी लाभ उठाकर स्वरोजगार अथवा रोजगार की ओर कदम बढ़ाएं।
बेतालेश्वर समिति के अध्यक्ष राहुल अरोरा व सचिव दीप रिखाडी ने बताया कि आयुष धाम के अंर्तगत 256 नाली भूमि पर 39 प्रकार की जड़ी बूटी उगाई जाएगी। जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा। इस दौरान उत्तराखंड के सांस्कृतिक कार्यक्रम किए व गरीब लोगों को कम्बल वितरित किए गए।
इस दौरान पालिका अध्यक्ष संजय वर्मा, दर्जा मंत्री राजेश कुमार, पिसी गोरखा, अपर जिलाधिकारी केएस टोलिया समेत अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।