नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस के लिए तैयारियां जोरों पर है। इस बार केंद्रीय सुरक्षा पुलिस बल अपने गैजेट का डिसप्ले करने वाली है जिसमें खास है नाइट विजन गोगल्स, ऐसा ही गोगल्स अमेरिका ने ओसामा बिन लादेन की खोज के लिए किया था। इस खास उपकरण को ‘किंग ऑफ नाइट विजन’ के नाम से भीी जानते हैं।

(एएनआइ से साभार)