गणतंत्र दिवस पर आयोजित परेड के लिए प्रशिक्षण शुरू

नैनीताल। 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर आयोजित की जाने वाली परेड के लिए डीएसए मैदान में परेड का पूर्वाभ्यास शुरू हो चुका है। जिसमें पुलिस के जवानों को व एनसीसी कैडेट्स को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

मल्लीताल डीएसए मैदान में शनिवार को गणतंत्र दिवस को आयोजित की जाने वाली परेड का प्रशिक्षण सीओ विजय थापा के नेतृत्व में जहीर अहमद ने पुलिस जवानों को प्रशिक्षण दिया।

सीओ ने बताया कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित की जाने वाली परेड के प्रशिक्षण के पुलिस की 6 टोलिया है जिसमें 120 जवानों ने भाग लिया है। जिसमें एक महिला टोली भी भाग लेंगी। वही एनसीसी कैडेट्स भी प्रशिक्षण में शामिल है जिसमे एनसीसी की आर्मी विंग व नेवल विंग दो टोलिया है जिसमें महिला व पुरूष दोनों शामिल हैं। बताया कि परेड का फाइनल 24 जनवरी को होगा और 25 जनवरी को अवकाश रहेगा। 26 जनवरी को डीएसए मैदान में परेड का प्रदर्शन किया जाएगा।

हालांकि इस वर्ष कोरोना के चलते परेड का कार्यक्रम सादगी के साथ मनाया जाएगा व सांस्कृतिक कार्यकर्मो का आयोजन नही किया जाएगा लेकिन विभागीय अधिकारियों ने इस कार्यक्रम के लिए तैयारियां पूरी कर ली हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *