पुलिस ने किया खुलासा, 5 अपराधियों को किया गिरफ्तार

 

 

हल्द्वानी। हल्द्वानी में पुलिस के लिए रविवार का दिन कामयाबी भरा रहा, पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों का खुलासा करते हुए 5 अपराधियों को गिरफ्तार किया है, पहली घटना है मुखानी थाना क्षेत्र की हैं जहां पर ऊंचापुल के रहने वाले जगदीश गुरुरानी के साथ 2 लोगों ने सममोहन करके जेवरात चोरी करके फरार हो गए थे, जिसे पुलिस ने कड़ी मेहनत और सीसीटीवी की बदौलत पकड़ा लिया है, इनके पास से जेवरात बरामद कर लिये गए हैं, एसपी सिटी जगदीश चंद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि इनके द्वारा घटना में बाइक का इस्तेमाल किया गया था, जिसमें पुलिस का निशान भी लगाया गया था यह बड़े प्रोफेशनल अपराधी हैं, जिनके खिलाफ देहरादून और बरेली में कई मुकदमे दर्ज हैं तो वही टीपी नगर क्षेत्र में पुलिस ने अवैध शराब का कारोबार करने वाले तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, इनके पास से पुलिस को कली नकली शराब की बोतलें और आबकारी विभाग का होलोग्राम भी मिले है, इनका अभी एक साथी जो कि बाजपुर का है वह फरार चल रहा है जिसकी धरपकड़ के लिए पुलिस दबिश दे रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *