नैनीताल। नैनीताल जिले के गरमपानी में स्टारर वेब सीरीज कैंडी फिल्म की शूटिंग हुई जिसमें बॉलीवुड के स्टार हीरो रोनित रॉय और अभिनेत्री रिचा चड्ढा द्वारा की गई। फिल्म की शूटिंग इन दिनों नैनीताल जिले की खूबसूरत वादियों में हो रही है। यहीं के लाइन प्रोड्यूसर कुमाऊं व गढ़वाल निवासी दो युवा पहाड़ की परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं। फिल्म में पारंपरिक छलिया नृत्य के साथ ही रंगवाली पिछौड़ा भी नजर आएगा। दोनों युवाओं का मकसद पहाड़ की परंपरा को आगे बढ़ाने के साथ ही मुंबई के बड़े निर्माता निर्देशकों का ध्यान कुमाऊं व गढ़वाल की सुंदर वादियों की ओर आकर्षित करना भी है।

कैंडी वेब सीरीज में गढ़वाल के पौडी़ निवासी अतुल पैन्यूली व कुमाऊं के अल्मोड़ा निवासी मयंक तिवारी बतौर लाइन प्रोड्यूसर काम कर रहे हैं। खास बात यह है कि दोनों युवा पिछले कई वर्षों से फिल्म लाइन से जुड़े हुए हैं। अभी हल्द्वानी की प्रतिभा पंत को भी फिल्म में काम दिया गया है। अतुल व मयंक के अनुसार स्थानीय चार सौ कलाकारों को भी अलग-अलग तरीके से काम दिया गया है। ऑप्टिमिस्टिक बैनर तले बन रही कैंडी फिल्म की शूटिंग 16 फरवरी तक नैनीताल भीमताल सातताल सहित कुमाऊं के विभिन्न क्षेत्रों फिल्म की शूटिंग होगी। इस फिल्म के माध्यम से नैनीताल और उसके आसपास की खूबसूरती को दिखाया जा रहा है। उम्मीद है इस फिल्म के माध्यम से बॉलीवुड के डायरेक्टर प्रोड्यूसर यहां का रुक करेंगे।