नैनीताल। सरोवर नगरी रविवार को वीकेंड के चलते पर्यटको से गुलजार रही। जिससे नगर में जाम की स्थिति पैदा हो गई। दोपहर में पर्यटको की आमद बढ़ने से नगर में जाम की स्थिति होने से नगर की यातायात पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। शनिवार से ही नगर में पर्यटको की चहलकदमी शुरू हो चुकी थी जो को रविवार को भी जारी रही।

रविवार को वीकेंड के चलते पर्यटकों की भीड़ होने से नगर कारोबारियों के चेहरों में काफी रौनक थी। वीकेंड पर पर्यटको की भीड़ होने से अब पर्यटन में भी इजाफा होने लगा है। भारी संख्या में नगर पहुँचे पर्यटकों ने नगर के पर्यटन स्थलों वॉटर फॉल, स्नोव्यू, नैनापिक, बॉटनिकल गार्डन, हिमायल दर्शन में मौज मस्ती की। साथ ही पंत पार्क , मॉल रोड में भी पर्यटकों की चहलकदमी नजर आई वही नैनीझील में भी पर्यटक नोकायन का लुफ्त उठाते नजर आए। इस दौरान मॉल रोड से हाईकोर्ट तक वाहनों के दबाव के चलते जाम की स्थिति बनी रही जिससे पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी वही डीएसए पार्किग फूल रही।