एक दिन की सीएम : कु. सृष्टि गोस्वामी ने संभाली उत्तराखण्ड की कुर्सी, अधिकारियों के साथ की विभागों की समीक्षा

( सुनील गुप्ता)

देहरादून। राष्ट्रीय बालिका दिवस के मौक़े पर हरिद्वार की सृष्टि गोस्वामी एक दिन के लिए उत्तराखंड की मुख्यमंत्री बनी।

आज विधानसभा भवन में राज्य के कैविनेट मंत्री धन सिंह रावत ने उनका स्वागत किया। मुख्यमंत्री के रूप में सृष्टि गोस्वामी ने करीब दर्जनभर विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर समीक्षा की तथा अपनी स्वीकृतियाँ दी और महत्वपूर्ण सुझाव रखे जिन्हें प्रस्तावित व चल रही योजनाओं में सम्मिलित करने के निर्देश भी दिए।
4 घण्टे की समीक्षा बैठक में बल विकास विभाग, शिक्षा विभाग, लोक निर्माण विभाग, सिचाई विभाग, स्वास्थ्य विभाग,उरेडा, पुलिस, स्मार्टसिटी सहित डोबरा चांटीपुल, सूर्याधार झील व होमस्टे योजना पर हुए कार्यों का प्रेजेंटेशन देखा।

ज्ञात हो कि आज सीएम की इस समीक्षा बैठक में सीएम की ग्रह मंत्री के रूप में कम कम पन्त, हरेंद्र चन्द्र कबाली, चिराग पन्त, मानसी पन्त, हरीतिक, एवं जाह्नवी अरोरा बाल विधायक, सहित डोईवाला विधायक के रूप में आसिफ हसन नेता प्रतिपक्ष के रूप में सवाल जबाव करते देखे गए। नेता प्रतिपक्ष ने मुख्यमंत्री से तीन साल के कार्यकाल में तीन काम गिनाने का सवाल दाग तो सीएम महोदया ने विगत तीन दिनों के ही उल्लेखनीय काम जैसे बाल थाना का उल्लेख करते हुए विपक्ष की बोलती बंद की और उन्हें संतुष्ट किया।

यह भी ज्ञात हो कि सीएम महोदया के आज कई और कार्यक्रम भी तय हैं। सृष्टि शाम साढ़े चार बजे तक मुख्यमंत्री का दायित्व निभाएंगी।

राष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर हरिद्वार की सृष्टि गोस्वामी ने एक दिन के लिए उत्तराखंड के सीएम पद की कुर्सी संभाली और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत का आभार व्यक्त किया।

मुख्यमंत्री बनने के बाद सभी विधायकों और अधिकारियों ने सृष्टि को शुभकामनाएं दीं। इसके बाद उन्होंने विधानसभा में विभिन्न विभागों की समीक्षा के दौरान ग्रीष्म कालीन राजधानी गैरसैण में भी बाल सदन आयोजित करनेकी अपेक्षा की।

कार्यक्रम में उच्च शिक्षा राज्यमंत्री धन सिंह रावत मौजूद रहे तथा सचिव बाल विकास एवं महिला सशक्तिकरण सुश्री झरना कमठान ने सफल संचालन किया। एक दिन की सीएम व कैबिनेट मंत्री धनसिंह रावत व अध्यक्षा उषा नेगी को स्मृति चिन्ह भी भेंट किया गया और सदन में उपस्थित सभी अधिकारियों को डायरी व कलेंडर भेंट किये गए।
समीक्षा बैठक 4 बजे तक चली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *