हल्द्वानी। गणतंत्र दिवस को धूमधाम से मनाने के लिए पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर ली है जिले में पुलिस पूरी तरह से अलर्ट पर है। रोडवेज बस स्टेशन और रेलवे स्टेशन सहित सार्वजनिक स्थलों पर व्यापक पैमाने पर चेकिंग की जा रही है। एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी का कहना है कि पुलिस महकमा बड़े पैमाने पर चेकिंग अभियान चला रहा है, डॉग स्क्वायड सहित पुलिस की अलग-अलग टीमों के साथ ही हर कोतवाली और थाना क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद है, इसके अलावा इस गणतंत्र दिवस को धूमधाम से मनाने के लिए पुलिस ने लंबे समय से तैयारी भी की है, नैनीताल के परेड ग्राउंड में 72 वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर परेड का आयोजन भी होगा, एसएसपी प्रीति प्रियदर्शी ने कहा कि जिला पुलिस इस गणतंत्र दिवस को शांतिपूर्वक रूप से मनाने के लिए पूरी तरह से तैयार है।