नैनीताल। नगरपालिका द्वारा नगर के हर वार्डो में टेंडर हो चुके हैं लेकिन अभी तक नगर के किसी भी वार्डो में कार्य शुरू नही हुआ। जिसको लेकर नगरपालिका से सभासदों ने नाराजगी जताई है। इस सभासदों व अभियंता के बीच जमकर कहासुनी हो गई।
सोमवार को निर्माण समिति अध्यक्ष सागर आर्य की अध्यक्षता में समिति की बैठक की गई। बैठक में सभासदों ने टेंडर होने के बावजूद में कार्य शुरू न होने की बात अभियंता डीएस मेहता से कही और इस बात का जवाब पूछा। लेकिन अभियंता सभसदो द्वारा पूछे प्रशन का जवाब नही दे पाए और चुप नजर आए।सभासदों ने अभियंता द्वारा ठेकेदारों पर अब तक कार्रवाई व नोटिस नही देने पर पालिका सभागार में जमकर हंगामा काट दिया।

इस दौरान सभासदों ने कहा कि नियमों के अनुसार टेंडर के 45 दिन तक यदि कोई ठेकेदार काम शुरू नहीं कर पाता तो उसके खिलाफ नोटिस जारी किए जाते हैं। लेकिन पालिका अधिकारियों ने ऐसा कुछ नहीं किया। सभासदों का कहना है कि ठेकेदारों द्वारा दो वर्ष पूर्व लिए गए टेंडरों में अब तक कार्य शुरू नहीं कराया गया है। लेकिन फिर भी अन्य कार्य के टेंडर भी उन्हीं ठेकेदारों के नाम किये गए हैं। उन्होंने अभियंता की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि वह अपना काम सही से नहीं कर रहे हैं। इस पर पालिका इओ अशोक कुमार वर्मा ने अभियंता को निर्देश देते हुए तीन दिन में ठेकेदारों से वार्ता कर काम शुरू करने की बात कही। इस दौरान बैठक में सभासद सुरेश चंद्र, भगवत रावत, पुष्कर बोरा, प्रेमा अधिकारी, लेखाधिकारी राहुल सिंह, राजेन्द्र जोशी मौजूद थे।